Samsung Galaxy F14 5G: अगर आप भी 15,000 रूपए की रेंज में अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है, जिसमे हम आपको स्मार्टफोन से जुडी सारी जानकारी मिलेगी जिससे आपको स्मार्टफोन लेते समय कोई भी परेशानी न हो, और आप बिना किसी परेशानी के अच्छी तरह से स्मार्टफोन का चुनाव कर सके |
Samsung Galaxy F14 5G के स्पसिफिकेशन
Samsung Galaxy F14 5G के इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाये तो 6.6 इंच की PLS LCD पैनल जो की फुल HD+ डिस्प्ले है, जो की 90 HZ के रेफ्रेश रेट के साथ आपको मिल जाती है | और साथ ही आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है जिससे इस फ़ोन की डिस्प्ले और भी मजबूत हो जाती है, और साथ ही सैमसंग का 5NM वाला Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है, जो की इस प्राइज पर काफी अच्छा है | इसके साथ ही रेम की बात की जाये तो 2 वेरिएंट में आते है, 4GB+128GB और 6GB+128GB रेम के वेरिएंट के साथ आपको मिल जाते है | और साथ ही अप टू 12GB तक कामवाइंड इस्पेस मिल जाता है जो की वर्चुअल रेम सेटअप है | इसके साथ ही डुअल कैमरा सेटअप में आपको 50 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , 2 मैगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और साथ ही 13 मैगापिक्सल का सल्फी कैमरा मिल जाता है, इसके साथ ही बैटरी सेटअप की बात की जाए तो 6,000 mAh की बैटरी मिल जाती हे और साथ ही ये फ़ोन 25 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोट करता है, और सबसे अच्छी बात ये है की आपको 5G सपोट भी मिल जाता है, तो साडी बाटे हो गई हार्डवेयर की |
Samsung Galaxy F14 5G की कीमत
सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो इसके साथ में आपको एंड्राइड 13 के साथ ही Samsung के One UI 5.1 कोर की | और साथ ही सैमसंग 2 साल का एंड्राइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरटी अपडेट को भी दे रहा है और सैमसंग की One UI के बहुत सरे फीचर्स मिल जाते है जैसे वॉइस फोकस, सैमसंग की नॉक सिक्योरटी, जनरल प्रीबेसे की , सिक्योर फोल्डर की या फिर सैमसंग वॉलेट की जहा पर एक ही जगह पर आप अपने सारे जरुरी डॉक्यूमेंट सेक्योर तरीके से रख सकते है और साथ कलर की बात की जाये तो B.A.E Purple, Goat Green और OMG Black के कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और साथ ही परिसे की बात की जाये तो इसका 4GB+128GB वेरीअन्ट 14490 रूपए और 6GB+128GB वाला फ़ोन 15490 रूपए में मिल रहा है | अगर आप खरीदना चाहते है तो यहाँ से क्लिक करके Samsung Galaxy F 14 5G देख सकते है |