Thangalaan OTT Release Date: वैसे तो इतनी फिल्म आती है, पर अगर भी थंगलान का बेसब्री से OTT पर इन्तजार कर रहे थे, तो ये खबर आपके लिए है, क्योकि की विक्रम लेकर आ रहे है, थंगलान फिल्म को वैसे तो ये फिल्म इस साल स्वतांत्रता दिवस पर आई थी | आइये जानते है इसके रिलीजिंग डेट में देरी होने की बजह और साथ ही Thangalaan OTT Release Date के बारे में |
Story of Thangalaan
वैसे तो कई फिल्मे कई कहानियों पर बनती है, पर ये कहानी है, एक ऐसे समुदाय की जिसमे लोगो को मजदुर बनाने की कोशिश की गई और जमीदारो ने उन्हें मजदूर बना कर रखा और उन्ही समुदाय को अंग्रेजो को भी जरुरत होती है, जिससे वे गोल्ड माईन को ढूढ़ सके और सोने को वहाँ से निकाल सके | तो वही बिर्टिश अफसर क्लेमेंट थंगलान को चुनता है, और क्लेमेंट थंगलान अपने और समुदाय के उद्धार के लिए बिर्टिशो के साथ सफर पर निकल जाता है | पर दोनों में से किसी को भी नहीं पता था की सोना खोजने की रहा बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली है | इससे आगे जान्ने के लिए आपको इस फिल्म को OTT पर देखना होगा |
Thangalaan OTT Release Date
बात करे Thangalaan फिल्म की तो मेकर्स ने इस फिल्म की डेट को बड़े ही खामोशी से 10 दिसम्बर 2024 को नेटफ्लिक्स के लिये फिल्म की डेट को चुना है, हलाकि की खामोशी से डेट को रिलीज की बजह का पता नहीं चला | साथ ही हम इस फिल्म के विषय में बात करे तो इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ भाषाओ में रिलीज किया जाएगा |
A quest for gold and justice buried deep in the pages of history!
Stream the epic #Thangalaan, now on @netflix ️🔥@Thangalaan @chiyaan @beemji @GnanavelrajaKe #StudioGreen @officialneelam @parvatweets @MalavikaM_ @PasupathyMasi @DanCaltagirone @thehari___ @preethy_karan… pic.twitter.com/5ymQNVa9ot
— Studio Green (@StudioGreen2) December 10, 2024
हलाकि की इस फिल्म के OTT रिलीजिंग की बात की जाये तो फिल्म को OTT पर रिलीज होने के लिए थोड़ी परेशानियों का समना करना पड़ा | नहीं तो वैसे से तो फिल्म सिनेमाघर से OTT तक आने में ज्यादा समय नहीं लगती है | बात करे इस फिल्म की तो फिल्म सिनेमाघरों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई पर फिल्म की कहानी जबरदस्त है |
Controversies also Come up regarding the Film
फिल्म की बात करे तो फिल्म को लेकर काफी विवाद हुए, हलाकि की विवाद की बात करे तो फिल्म को लेकर पीआईएल भी दाखिल हो चुकी है, इसमें दवा किया गया था की इस फिल्म में वैष्णव समुदाय को निशाना बनाया गया है | जिसके चलते मद्रास हाई कोर्ट ने इस फिल्म के ओटीटी पर रोक लगा दिया | जिसके बाद इस फिल्म को ओटीटी पर आने में दरी का सामना करना पड़ा | हलाकि की अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और बैन हटाने का आदेश दिया | जिससे फिल्म आपके सामने प्रस्तुत होगी |
Cast of Thangalaan
इस फिल्म के कलाकारों में विक्रम, मुत्थु कुमार, पशुपति, संपथ राम, पार्वती थिरुवथु, मालविका मोहनन, डेनियल कैटगिरोनेke साथ और भी कलाकार देखने को मिलेंगे | बात करे इस फिल्म के कलेक्शन की तो इस फिल्म ने 72 करोड़ का कलेक्शन किया था हलाकि की ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना जलवा नहीं दिखा पाई | क्योकि इस फिल्म ने ज्यादा प्रमोशन नहीं किया पर देखना ये होगा की फिल्म ओटीटी पर कितना धमाल मचाती है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Thangalaan OTT Release Date से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है |