Top 5 Mobile Under 15000 में आज के समय मार्किट में इतने सारे स्मार्ट फोन बाजार में आ गये है, की हमें समझ ही नही आता है, कौन से स्मार्टफोन खरीदे या कौन से नहीं तो इससे समस्या को हम आज के ब्लॉग में दूर करने की कोशिश करेंगे की आप 15000 हजार के अंदर ऐसे कौन से 5 स्मार्टफोन को खरीद सकते है, जो आपके लिए अच्छे है |
Top 5 Mobile Under 15000
जैसा की हम जानते है की हम सब की जरुरत है, स्मार्टफोन चाहे फिर चाहे अपने लिए हो या फिर अपने परिवार के लिए पर हम समझ ही नहीं पाते की हम कौन सा स्मार्टफोन खरीदे | खरीदने की बात करे तो Top 5 Mobile Under 15000 में IQOO Z9X, Realme P1, Redmi 13, Realme Narzo 70X, Poco M6 Plus है |
IQOO Z9X
Top 5 Mobile के नंबर 1 पर आने वाला फोन IQOO Z9X है, इस फोन में आपको डुअल कैमरे का सपोट देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकंडरी कैमरा 2MP का रीयर कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है | वीडियो के लिए इस फोन में आपको 6.72 इंच की डिस्प्ले के साथ 2408X 1080 पिक्सेल्स के रेजुलेशन रेट और 120HZ का रीफ्रेश रेट का आनंद ले सकते है |
एक अच्छे प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जो की एक 5G प्रोसेसर है | एक अच्छी फोन के लिए अच्छी बैटरी बहुत जरुरी होती है, तो ये फोन आपकी उस समस्या को दूर करता है, क्योकि इस फोन में आपको 6000 mAH की बैटरी के साथ 44 वॉट का चार्जर भी देखने को मिलता है | इस जबरदस्त फोन में आपको तीन वैरियंट देखने को मिलते है 4GB+128GB,6GB+128GB और 8GB+128GB है, इस फोन के 6GB+128GB की कीमत 13900 है,
Realme P1
Top 5 Mobile के नंबर 2 पर आने वाला फोन Realme P1 है, इस फोन में आपको 6.67 इंच की full HD+ डिस्प्ले का आनंद मिलता है, जो की एक AMOLED डिस्प्ले है, साथ ही आप इस फोन में 120HZ के रीफ्रेश रेट का भी आनंद ले सकते है | जबरदस्त स्टोरेज की बात करे तो इस फोन में आपको दो वैरियंट में देखने को मिलती है, 6GB+128GB और 8GB+256GB की स्टोरेज है |
एक जबरदस्त फोन के लिए इस फोन में आप मीडिया टेक का डीमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का आनंद भी ले सकते है, जो की 5G को सपोट करता है | इस फोन आप 50MP +2MP के कैमरे के साथ 16MP के फ्रंट कैमरे का आनंद भी ले सकते है | और साथ ही इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंटर सेंसर का भी आनंद ले सकते है | बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है |
Redmi 13
Top 5 Mobile Under 15000 के नंबर 3 पर आने वाला फोन Redmi 13 है, रेडमी के इस फोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलती जो की एक IPS LCD डिस्प्ले है | साथ ही आप इस फोन में 108MP+2MP के रीयर के साथ 13MP का सेल्फी कैमरे का आनंद ले सकते है | इस फोन में आपको 120HZ रीफ्रेश रेट और 1080X2460 पिक्सेल्स का आनंद ले सकते है | प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर के साथ 5030 mAh की बैटरी देखने को मिलती है | साथ ही आपको इस फोन में गोरिला गिलास 3 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलती है |
टाच फिंगर डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें आपको IP53 टाच फिंगर डिस्प्ले देखने को मिलती है | साथ ही आपको ये फोन दो वैरियंट में देखने को मिलता है, 6GB+128GB और 8GB+128GB का स्टोरेज है | ये फोन आपको 5030 mAh की बैटरी प्रदान करता है | और साथ ही आपको फोन के बॉक्स में 33 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है |
Realme Narzo 70X
Top 5 Mobile Under 15000 के नंबर 4 पर आने वाला फोन Realme Narzo 70X है, इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6100 प्रोसेसर देखने को मिलेगा साथ ही इस फोन में 5000 mAh की लीथियम आयन बैटरी और IP54 का सर्टिफिकेशन भी मिलता है | इस फोन में डिस्पली की बात करे तो 6.72 इंच की डिस्प्ले भी मिलती है | जो की 2400X1080 रेजुलेशन रेट पर काम करती है |
इसके साथ ही आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है | स्टोरेज की बात करे तो तीन वैरियंट में आते है, 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB की स्टोरेज मिलती है | बैटरी की बात करे तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है |
Poco M6 Plus
Top 5 Mobile Under 15000 के नंबर 4 पर आने वाला फोन Poco M6 Plus है, ये भी एक जबरदस्त है क्योकि इस फोन में आपको 6.79 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलती है जो की 120HZ रीफ्रेश रेट को सपोट करती है, इसके साथ ही आप 2460X1080 पिक्सेल्स का रेजुलेशन रेट का आनंद भी ले सकते है | साथ ही आप इस फोन में 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240 टच सेम्पलिंग रेट का भी आनंद ले सकते है | इतना ही नहीं इस फोन में आप कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन भी मिलता है | इस फोन में आप Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर के साथ एंड्राइड 14 का सपोट भी मिलता है |
पोको के इस फोन में 108MP के साथ 2MP का रीयर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है, एक जबरदस्त बैटरी के साथ ये फोन 5030 mAh को सपोट करता है | ये फोन दो स्टोरेज 6GB+128GB और 8GB+128GB को सपोट करता है |
निष्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग में हमने आपको Top 5 Mobile Under 15000 की जानकारी दी है | अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा है तो आप है, तो आप हमें सब्स्क्राइब कर सकते है, और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया को फॉलो भी कर सकते है |