UPI NEW UPDATE: जहाँ देश के सभी लोग यूपीआई से दिन-प्रतिदिन जुड़ते जा रहे है और साथ ही पूरी दुनिया UPI के साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार है, वही NPCI UPI अकाउंट को बंद कर रही है, बहुत से आज हम NPCI के नये अपडेट के बारे में बात करेंगे |
UPI को साल 2016 में शुरू किया गया था जिसके बाद इसका प्रचलन बहुत हो गया और इसके साथ ही ये सुबिधा देश विदेशो तक फैलती जा रही है इतना ही नहीं इतना ही नहीं इस सुविधा के आने से बहुत सारी समस्या काम हो गई जैसे की अब लोगो को कैश साथ ज्यादा रखने के जरुरत नहीं है इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते है |
क्या कारण है UPI बंद होने का UPI ID: UPI NEW UPDATE:
कुछ समय पहले ही NPCI (National Payment Corporation Of India) ने UPI को लेकर 7 नबम्बर को यह घोषणा की है की जिन यूजर्स का UPI ID जैसे की Google Pay, PhonePe, Paytm या किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप के जरिये आपका UPI अकाउंट बना है, पिछले 1 साल या उससे भी ज्यादा समय से उपयोग में नहीं है, ऐसे सभी अकाउंट का बंद कर दिया जायेगा |
UPI NEW अपडेट :किस दिन से होगा लागू होगा ये रूल
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद