Vivo लेकर आया है Vivo T2 5G Launch Date स्मार्टफ़ोन उससे पहले Vivo T1 की बात करे तो 2022 था और लोगो ने काफी पसंद भी किया और अब वीवो T2 5G में भी काफी कुछ अच्छा दिया है, जैसे की डिस्प्ले की बात की जाये तो 6.38 इंच की फुल HD+अमोलेड डिस्प्ले और 360 Hz टच सैंपलिंग रेट होगा |
Vivo T2 5G Launch Date
Vivo T2 5G Specification

Vivo T2 5G के फीचर्स के बात की जाये तो इसमें आप को दो सीरीज में आता है 6 GB रैम और 128 स्टोरेज और 8 GB 128 स्टोरेज के साथ आता है,और साथ ही 64 मैगपिक्सिल OIS Anti-Shake कैमरा , 2 मैगपिक्सिल कैमरा और 16 मैगपिक्सिल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, और प्रोसेसर की बात की जाये स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आ रहा है |
Vivo T2 5G Display

वीवो के जबरदस्त स्मार्टफोन में 6.38 इंच की full+ डिस्प्ले देख सकते है, जो की AMOLED डिस्प्ले है, ये एक जबरदस्त फोन है, क्योकि इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर है, ये एक 5G प्रोसेसर है, आगे इस फोन में आपको 2400X 1080 पिक्सेल्स का रेजुलेशन रेट का भी आनंद ले सकते है | 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस,360 Hz टच सैंपलिंग रेट और 6000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ 6 nm एडवांस प्रोसेसर के साथ आता है | और रेजुलेशन के बात की जाये फुल HD + है |
Vivo T2 5G Camera
जैसे हम नये दिन की ओर बढ़ रहे है, वैसे-वैसे नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है, उन्ही में से एक है कैमरा इस कैमरे की बात करे तो इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, 64 MP का OIS कैमरा + 2 MP का साथ ही आपको इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरे का भी आनंद ले सकते है | इस फोन में आपको काफी सारे मोडस मिलते है, नाईट मोडस, पोट्रेट मोडस, डुअल व्यू वीडियो मोडस, स्लो मोडस के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है |
Vivo T2 5G RAM & Storage
स्टोरेज से आज कल हम सभी परेशान है, पर इस फोन में स्टोरेज की कमी देखने को नहीं मिलेगी | क्योकि इस फोन में दो वैरियंट ले सकते है, 6 GB+128 GB और 8 GB+128 GB का आनंद ले सकते है | हलाकि इतनी स्टोरेज कम पड़ती है तो इस फोन में हाईब्रीड स्लॉट का भी ऑप्शन है, जिससे आप इस फोन में SD के जरिये भी स्टोरेज को बड़ा सकते है |
Vivo T2 5G Battery
Vivo T2 5G के Battery परफॉर्मेंस की बात की जाये तो 4500 mAh बैटरी बैकअप और चार्जर 44 वाट फ़ास्ट चार्जर के साथ टाइप C का भी सपोट भी मिलता है | ब्लूटूथ 5.1 और Wi-Fi 5.0 के साथ आता है यूजरइंटरफ़ेस की बात के जाये तो फनटच OS 13 पर बेस Android 13 पर बेस है और बजन की बात की जाये 172 ग्राम बजन है | और कलर की बात की जाये तो ये दो कलर में उपलब्ध है नाइट्रो ब्रेज, वेलोसिटी वेव कलर के साथ आ रहा है |
Vivo T2 5G Launch Date in India
आज हम बात करेंगे Vivo T2 5G Launch Date in India के बारे में उससे पहले जैसा की हम सब जानते है की वीवो अपने फोन को एक से बढ़कर एक फीचर्स देता है, इसी फीचर्स की बात करे तो इस फोन के फीचर्स को आप 23 अप्रैल 2023 को देख पाएंगे |
Vivo T2 5G Price in India
अगर आप भी इस समय एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन देख रहे है, वीवो के इस फोन 6 GB+128 GB की कीमत 15999 रुपये है, और अगर हम इस फोन में दूसरे वैरियंट को देखे 8 GB+128 GB की कीमत 17999 रुपये है | अगर आप इन फोन को कम कीमत में लेना चाहते है, तो आप क्रेडिट कार्ड के साथ इस फोन में कम कीमत में ले सकते है |