Vivo X100s Release Date: वीवो अपने X सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करने के लिए तैयार है, जिसका नाम है VIVO X100S है | यह स्मार्टफोन आपको दो वैरिएंट में बाजार में आपको देखने को मिलेगा | इस फोन में आपको 6.78 इंच का अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में क्या है |
Vivo X100s Release Date
Vivo X100s की Release Date की बात करे तो कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, परन्तु इस फोन की गूगल प्ले कंसोल की वेबसाइट पर देखा गया है | टेक्नोलॉजी की प्रसिद्ध वेबसाइट का दवा है की ये फोन 26 मई को भारत में देखने को मिलेगा |
Vivo X100s Specification
Vivo X100s में आपको 6.78 इंच का फुल HD+ का डिस्प्ले दिया है, जो की अमोलेड स्क्रीन भी है | इसके रेसोलुशन1260×2800(FHD+) पिक्सेल्स भी है | इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट भी है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो भी मिलेगा | इस स्मार्टफोन के स्टोरेज 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज है और 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज है और इस स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी स्टोरेज नहीं मिलेगा और इसके स्टोरेज टाइप UFS4.0 है | इस फोन में आपको पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले देखने को मिलेगी | और साथ ही इस फोन में आपको 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का भी मजा ले सकते है
Vivo X100s Camera
Vivo X100s में आपको रियर कैमरा मिलेगा जो की 50MP का वाइड एंगल, 50MP का टेलीफ़ोटो, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का ऑटो फोकस कैमरा है | इसमें आपको Sony IMX866 का कैमरा सेंसर भी मिलेगा | इसमें 4K @30fps UHD, 1080p @30fps FHD का वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगा और इसके साथ ही इस फोन 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा जो की 1080p @30fps FHD का फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग भी है |
Vivo X100s Processor
Vivo X100s में आपको Media Tek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया है | ये एक 5G प्रोसेसर है, और इसमें मास्स स्टोरेज डिवाइस और USB चार्जिंग का कनेक्टिविटी भी मिलेगा और इसके आर्किटेक्चर 64BIT का है | इसमें 4nm का फेब्रिकेशन भी मिलेगा और ओक्टा कोर का CPU भी मिलेगा | इस फोन हमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर का भी ऑप्शन मिल जाता है |
Vivo X100s Battery
Vivo X100s स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी भी है, और इसके साथ ही यह क्विक चार्जिंग भी सपोर्ट होता है | इस स्मार्टफोन में 120 वाट फ़ास्ट का चार्ज भी मिलता है, जो मात्र 19 मिनिट में स्मार्ट फोन को फुल चार्ज कर देता है और इसके साथ ही आपको USB टाइप C सपोट भी मिल जाता है, और साथ ही ये फोन वायर लेस चार्जिंग को सपोट भी करता है इस फोन में आपको एंड्राइड 14 देखने को मिलेगा जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम ANDROID v14 का मिलेगा |
Vivo X100s Features
अब फीचर्स की बात करे तोह इसमें आपको ज़ेइस्स ऑप्टिक्स, स्पोर्ट्स, नाईट सन, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, प्रोफेशनल, माइक्रो मूवी, 50 मिलियन, पैनोरमा, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स फोटोग्राफी, AR क्यूटशॉट, सुपरमून, अल्ट्रा क्लियर डॉक्यूमेंट, Starry स्काई, टाइम स्लो दूर, डबलएक्सपोज़र, ड्यूल view वीडियो, सुपर ग्रुपफोटो, जोवीस्कैन, ज़ेइस्स लैंडस्केप एंड आर्किटेक्चर, गौरमेंटफ़ूड, मल्टीकैमेरा यह सब है |
आगे पढ़े-
हम इस ब्लॉग में Vivo X100s Release Date और Specification से जुड़ी सारी जानकारी से रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद