VVAN: Sidharth Malhotra यू तो सोशल मीडिया पर पर बहुत ही एक्टिव रहते है, और आज के समय में बहुत ही कम लोग होंगे जो सिद्धार्थ महलोत्रा को न जानते हो, इन्ही सब बातो की बीच बता दे की सिद्धार्थ लेकर आ रहे है, एक नई फिल्म जिसका नाम VVAN है | ऐसा माना जा रहा है, की ये एक हॉरर और किसी मान्यता के ऊपर फिल्म होने वाली है | आइये जानते है की वन के टीजर में क्या खास है |
बता दे की टीजर की शुरुआत एक साइन बोर्ड से होती है, जिसमे लिखा हुआ होता है, की सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करना सख्त मना है | उसके तुरंत बाद टीजर में देखते है की एक आदमी जंगल के बीच से पारम्परिक मशाल लेकर दौड़ते हुए नीचे की तरफ आता है | और धोती पहने एक आदमी दिखाई देता है | और फिर कैमरा ऊपर की ओर जाता है, ओर जंगल में दो आखे दिखाई देती है और आखो के बीच में मशाल दिखाई देती है | टीजर में फिल्म का पूरा नाम वीवीएएन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट है |
VVAN Release Date
Sidharth Malhotra आगे लिखते है की “एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूँ 2025 में बड़े पर्दे पर ‘वीवीएएन -फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का अनुभव करने का इन्तजार नहीं कर सकता |” सिद्धार्थ लिखते है की “कमिंग ऑन छठ 2025”
View this post on Instagram
जहाँ मेकर्स ने इस फिल्म को अगले साल छठ के अवसर पर रिलीज करने की सोची है तो वही मेकर्स ने ही इस फिल्म का टीजर भी छठ 2024 में रिलीज किया | पर अभी किसी भी कलाकार का नहीं बताया गया है की कौन कौन इस मूवी में होगा | इस टीजर की वीडियो सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है |
बता दे की सिद्धार्थ महलोत्रा के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स और TVF दोनों एक साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को लांच कर रहे है, हलाकि इस फिल्म के डायरेक्टर की बात करे तो इस फिल्म के डायरेक्टर दीपक मिश्रा है जिन्होंने पंचयत सीरीज को डायरेक्ट किया है |
आगे पढ़े-`
हम इस ब्लॉग में VVAN से जुड़ी जानकारी दे रहे है, अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करे और साथ ही आप हमरे वेनसिटे को भी फॉलो करे ताकि आपको जल्द से जल्द जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपने फ्रेंड्स से भी कहे जिससे आप सब के साथ हमारा रिश्ता ऐसा ही बना रहे और अगर ब्लॉग में कोई त्रुटि या कुछ और नई जानकारी मिलती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है | धन्यवाद