WhatsApp अकाउंट पर साइबर हमला Meta ने जारी किया अलर्ट, यूजर्स रहे सावधान

WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है, लेकिन हाल ही में इस साइबर हमलो का सामना करना पड़ा है | Meta ने यूजर्स को अलर्ट जारी करते हुए आगाह किया है कि उनके व्हाट्सअप अकाउंट पर साइबर हमले हो सकते है | ऐसे में, सभी यूजर्स को स्टार्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है |

WhatsApp Cyber Attack Meta Alert
WhatsApp Cyber Attack Meta Alert

साइबर हमले की पुष्टि

Meta ने पुष्टि की है कि कई WhatsApp अकाउंट को टारगेट किया गया है | साइबर हमलावर फिशिंग, मेलवेयर और अन्य तकनीकों का उपयोग कर यूजर्स के निजी देता चुराने की कोशिश कर रहे है | यह खतरा विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए अधिक बढ़ गया है जो अनजान लिंक पर क्लिक करते है या थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते है |

कैसे हो रहे है साइबर हमले?

  1. फिशिंग आटेक- साइबर अपराधी नकली मैसेज या ईमेल भेजकर यूजर्स से उनकी निजी जानकारी, जैसे OTP, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स, चोरी करने की कोशिश कर रहे है |
  2. स्पाइवेयर और मालवेयर- कुछ यूजर्स के डिवाइसेज में खतरनाक स्पाइवेयर कर दिया गया है, जिससे निजी बातचीत और डेटा चोरी किया जा सकता है |
  3. थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल- कई लोग ऑफिशियल WhatsApp के बजाय थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग कर रहे है, जो सुरक्षा को जोखिम में दाल सकते है |
  4. कॉल और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी- यूजर्स को संदिग्ध कॉल या मैसेज आ रहे है, जिसमे साइबर अपराधी झांसा देकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे है |

Meta ने यूजर को सिया अलर्ट

Meta ने स्पष्ट किया है कि वह इन साइबर हमलो पर कड़ी निगरानी रख रही है और यूजर्स को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रही है | कंपनी ने कहा है कि यूजर को सतर्क रहने और कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय अपनाने की जरुरत है |

WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखने के उपाय

  1. टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करे- अपने WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव करे |
  2. अनजान लिंक पर क्लिक न करे- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचे, खासकर वह अनजान नंबर या व्यक्ति से आया हो |
  3. अज्ञात कॉल्स और मैसेज से बचे- अगर आपको अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करे |
  4. ऑफिशियल ऐप्स का ही इस्तेमाल करे- केवल Google Play Store या Apple App Store से ही WhatsApp डाउनलोड करे, किसी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग न करे |
  5. निजी जानकारी साझा न करे- किसी से भी अपने पासवर्ड, OTP या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा न करे |
  6. नवीनतम अपडेट इनस्टॉल करे- व्हाट्सएप्प को हमेशा अपडेटेड रखे, ताकि नए सिक्योरटी पेच इंस्टॉल हो सके |

निष्कर्ष:

WhatsApp यूजर्स को अपने अकाउंट की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरुरत है | साइबर हमलो का खतरा लगातार बढ़ रहा है, और Meta ने इस बारे में साफ चेतावनी दी है | कि अगर सुरक्षा उपयो का पालन करते है, तो अपने अकाउंट को साइबर अपराधियों से बचा सकते है | इसलिए तुरंत अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट की सुरक्षा जाचे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर रिपोर्ट करे |

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now