Youtuber Puneet Proposed to Urfi Javed : जहाँ एक और उर्फी जावेद अपने नये को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है वही अब एक जाने माने यूटूबर और शोशल मीडिया इन्फुएनसेर पुनीत ने उर्फी को शादी के लिए किया प्रपोज़ और इसके साथ ही पुनीत बिग बोस सीजन 2 में भी रहे है |
जहाँ एक ओर पुनीत बिग बोस के सीजन 2 में रहे और हंगामा मचाने के चक्कर में इन्हे 24 घंटे के अंदर ही शो से बहार कर दिया गया था, इन ही सब के चलते एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जहाँ पुनीत उर्फी से शादी के लिए हाथ जोड़ कर पूछते है |
Puneet Superstar Proposed to Urfi Javed – पुनीत का हो रहा तेजी से वीडियो वायरल
पुनीत का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ पुनीत उर्फी से शादी के लिए हाथ को जोड़कर नजर आते है | इसके साथ कहते है की उर्फी जावेद यार, मेरा तुम पर बहुत प्यार है | पिछले कही दिनों से मेरे मन में एक बात है, जो मुझे तुम्हे बतानी है, लेकिन किस तरह से बताऊ यह पता नहीं | पुनीत अपने अंदाज में कहते है की उर्फी मुझे आप जैसी ही लड़की की तलाश थी | मेरी हाथ जोड़ कर आप से विनती है की प्लीज आप मुझसे शादी कर लो |
Youtuber Puneet Proposed to Urfi Javed-उर्फी जावेद ने अपने अंदाज में कहाँ “लव यू टू”
जब पुनीत का वीडियो जब वायरल हुआ तब उर्फी ने अपनी प्रतिक्रिया में लव यू टू तो कहाँ परन्तु में आप से शादी नहीं कर सकती हूँ | इस पर ऑडियंस हस पड़ी और बोली ये वीडियो मजेदार लग रही है |
जहाँ एक ओर उर्फी अपने डेरेसिंग सेंस के चलते लोगो के बीच में चर्चा में रहती है तो बही दुसरी ओर पुनीत भी अपने विवाद को लेकर चर्चा में बने रहते है | बिग बॉस में भी अपनी इसी के चलते पुनीत बहार हो गए थे |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद